sarkari returnअपना आधार कार्ड में पता को बदले || online aadhaar address update || aadhaar address update form pdf - Sankari Return - Latest Government Jobs Notifications & Updates all sarkari network

भारत सरकार की योजनाओं की सूची जो सभी सरकार की आधिकारिक वेबसाइटों से नवीनतम जानकारी प्राप्त करता है।

Post Top Ad

your ad spot

गुरुवार, 30 मार्च 2023

अपना आधार कार्ड में पता को बदले || online aadhaar address update || aadhaar address update form pdf

अपना आधार कार्ड में पता को बदले || online aadhaar address update || aadhaar address update form pdf

 

Uidai Aadhaar Update online

Aadhaar address update online
Aadhaar address update documents
Aadhaar address update form pdf

आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपके आधार में दिए गये मोबाइल नुम्बेर में एक otp भेजा जाता है जिसके माध्यम से अपने आधार कार्ड में यदि आपका नाम गलत हो या आपका मोबाइल नम्बर गलत हो या आपका पता गलत हो या आपका जन्म का दिन गलत हो या आपके आधार में पता आपके अस्थानीय भाषा में नहीं हो आप आसान तरीको से सुधार कर सकते है जिसमे आपका ऑनलाइन अप्लाई करना होगा और अपना आधार को सुधर कर सकते है

Aadhaar Services Application Detail Aadhaar address update document
पासपोर्ट
बैंक स्टेटमेंट / पासबुक
डाकघर खाता स्टेटमेंट / पासबुक राशन कार्ड
वोटर ID
ड्राइविंग लाइसेंस
सरकारी फोटो ID कार्ड / PSU द्वारा जारी किए गए सेवा फोटो पहचान पत्र
बिजली का बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
पानी का बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
टेलीफोन लैंडलाइन बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
संपत्ति कर रसीद (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
बीमा पॉलिसी
बैंक द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र
बैंक द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र
मान्यता प्राप्त शिक्षण अनुदेश द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र
NREGS जॉब कार्ड
शस्त्र लाइसेंस
पेंशनभोगी फोटो कार्ड
स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
किसान फोटो पासबुक
CGHS / ECHS कार्ड
सांसद या विधायक या राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वह पते वाला हस्ताक्षरित पत्र
ग्राम पंचायत सरपंच या उनके समकक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया पते का प्रमाण (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए)
आयकर निर्धारण आदेश
वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र
पंजीकृत बिक्री / लीज / रेंट के एग्रीमेंट
डाक विभाग द्वारा जारी किए गए नाम और फ़ोटो होने का पता कार्ड
राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आपके फोटो वह पते वाला जाति और अधिवास प्रमाण पत्र
विकलांगता पहचान पत्र / संबंधित राज्य / संघ शासित सरकारों / प्रशासनों द्वारा जारी किए गए विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
गैस कनेक्शन बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
पति या पत्नी का पासपोर्ट
माता-पिता का पासपोर्ट (नाबालिग के मामले में)
Application Fees
General 50
OBC 50
SC/ST 50
OTHER STATE 50
uidai
Adhar uidai

अगर आपके पास ऊपर दिये गये प्रमाण पात्र मौजूद है तो अपने आधार कार्ड क्रमांक से निचे दी गयी प्रक्रिया से आप इ-आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कर सकते है!

अगर आप हाल ही में अपने नए पते पर मूव हुए हैं या आपके आधार कार्ड में घर का पता गलत प्रिंट हुवा है आपका नाम गलत हो तो आप आधार कार्ड में घर पर बैठ कर सुधार ऑनलाइन या डाक द्वारा कर सकते हैं ! ऑनलाइन आधार कार्ड सुधार पोर्टल वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल फ़ोन नंबर पर भेजेगा! उस otp से आधार कार्ड में सुधर कर सकते है कैसे अपडेट करे आधार इसकी जानकारी निचे दिया गया है अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना जरूर पड़े

How To Registration
आप निचे दिए गए आसान चरणों में आपने आधार कार्ड में नाम व पता में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं:
आधार कार्ड स्वयं सेवा ऑनलाइन सुधार पोर्टल में अपने आधार कार्ड क्रमांक से लोग-इन करें!
वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा जायेगा
आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) नीचे दिए गए "Enter OTP" बॉक्स में भरें और "Validate" पर क्लिक करें
आधार कार्ड में Dob एड्रेस father जेन्डर में सुधार का अनुरोध ऑनलाइन सबमिट करें!
आधार कार्ड में अपडेट या सुधार में लगने वाले खुद के हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान वाला "पते का प्रमाण" का स्कैन किये हुवे डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन अपलोड करें!
Help-deskravi E-mail and Toll-Free Number
https://uidai.gov.in
Toll free Number : 1947
help@uidai.gov.in
Click On Link To Fill The Form

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have doubts, Plase let me know

Post Top Ad

Your Ad Spot