sarkari returnखोया हुवा आधार कार्ड को दुबारा मगाए uidai order aadhaar reprint || aadhar reprint order || aadhar reprint status - Sankari Return - Latest Government Jobs Notifications & Updates all sarkari network

भारत सरकार की योजनाओं की सूची जो सभी सरकार की आधिकारिक वेबसाइटों से नवीनतम जानकारी प्राप्त करता है।

Post Top Ad

your ad spot

रविवार, 12 मार्च 2023

खोया हुवा आधार कार्ड को दुबारा मगाए uidai order aadhaar reprint || aadhar reprint order || aadhar reprint status

Uidai Aadhaar Request a RePrint Aadhaar
Mera Aadhaar Meri Pehchaan
Aadhar Card Uidai Sarkari return
Aadhaar Services uidai

uidai ने आधार को दुबारा प्रिन्ट करने का आसान तरीका निकला है जिसके तहत उपभोक्ता का ऑरिजनल आधार कार्ड खोजाने की दसा में आप का नया आधार कार्ड आपके आधार में दर्ज पते के अनुसार पुनः उसे प्रिन्ट कर के आपके दिए गये पते पर भेज दिया जाता है. यह आपको डाकिया द्वारा आपके घर पर मिल जायेगा ये सुभीधा केवल ऑनलाइन पक्रिया के द्वारा ही किया जा सकता है. यदि आपके आधार में मोबाइल नम्बर लिंक नहीं है तो घबराये नहीं आप केवल अपने आधार नंबर के सहायता से रीप्रिंट करवा सकते है. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना जरूर देखे।

Aadhaar Services Application Detail
आधार कार्ड गुम हो जाने पर इसे प्रिंट की सुविधा नहीं थी.
आपको UIDAI की वेबसाइट से ई-वर्जन डाउनलोड करना होता था
और उसे ही आप पहचान/पते के सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर सकते थे
अब UIDAI की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक, आप उसकी वेबसाइट से
शुल्क चुकाने के बाद आधार को रीप्रिंट करने का आवेदन कर सकते हैं.
आपके पेमेंट करने के 5 दिन के अंदर स्पीड पोस्ट के जरिये आपको आधार कार्ड मिल जाएगा
Application Fees
General 50
OBC 50
SC/ST 50
OTHER STATE 50
Order Aadhaar Reprint

Adhar uidai

अगर आपके पास ऊपर दिये गये प्रमाण पात्र मौजूद है तो अपने आधार कार्ड क्रमांक से निचे दी गयी प्रक्रिया से आप इ-आधार कार्ड ऑनलाइन रीप्रिंट करवा सकते है !

aadhar reprint status

Adhar uidai reprint order

यदि आपका आधार कार्ड कहा पंहुचा है वे हमारे आधार में अंकित पते पर कब पहुंचेगा ये हमारा आधार कार्ड अपने अस्थान से निकला या नहीं ये प्रश्न हमारे मन में होते है, यदि ये प्रश्न के उत्तर के लिए हमें आधार के status को देखना पड़ता है आइये आसान भाषा में जाने की कैसे दखे अपना aadhar reprint status को देख सकते है आपके पास एक क्रमांक संख्या होगा जो आधार प्रिंट के समय मिला होगा उसी पर्चे में क्रमांक होता है, निचे सरकारी लिंक दिया गया है अपना आधार नंबर और आपका क्रमांक संख्या को अंकित कर सभी जानकारी प्राप्त होगा !

यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड को रीप्रिंट करने के लिए आवेदन कर सकते हैं

How To Registration
कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. यहां आप 12 अंक का आधार नंबर या 16 अंक का वर्चुअल आईडी नंबर डालें. इसके बाद बगल के कॉलम में मौजूद सिक्योरिटी कोड डालें.
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड है तो सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. यह सिर्फ 10 मिनट के लिए ही वैध होगा.
इसके बाद आप कॉलम में वन टाइम पासवर्ड डालें और नियम एवं शर्त से सहमत हूं, लिखे बॉक्स पर क्लिक करें.
सही ओटीपी डालते ही आपके सामने स्क्रीन पर आधार की जानकारी दिखेगी. आपको इसे वेरीफाई करना है.
अगर आपको सभी जानकारी सही लग रही है तो आप 'पेमेंट करें' विकल्प पर क्लिक करिए. इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेज दिया जायेगा.
इस पेज पर आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, डिजिटल वॉलेट या नेटबैंकिंग की मदद से 50 रुपये का भुगतान करना है. सभी जानकारी देने के बाद आप अभी पेमेंट करें टैब पर क्लिक करें
सफलतापूर्वक पेमेंट करने के बाद आपको इसकी पावती मिलेगी. इसके साथ ही आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक मैसेज भी आएगा
Help-deskravi E-mail and Toll-Free Number
https://uidai.gov.in
Toll free Number : 1947
help@uidai.gov.in
Click On Link To Fill The Form

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have doubts, Plase let me know

Post Top Ad

Your Ad Spot